भारत को एशिया कप की विजेता ट्रॉफी न दिये जाने पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कड़ा ऐतराज जताया, लेकिन एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी अपने रुख पर अड़े रहे। भारत अब इस मामले को आईसीसी के पास ले जाएगा, जिसकी बैठक नवंबर में होनी है।
भारत को रविवार को ट्रॉफी नहीं दी गई थी, क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान सरकार में मंत्री और क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। एसीसी के एक सूत्र के अनुसार, एजीएम में भारतीय बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रॉफी विजेता टीम को सौंप दी जानी चाहिए। यह एसीसी की ट्रॉफी है, किसी एक व्यक्ति की नहीं। नकवी इस बात पर अड़े रहे कि इस मामले पर एजीएम में चर्चा नहीं होनी चाहिए। बैठक का एकमात्र एजेंडा उपाध्यक्ष का चुनाव करना था, लेकिन उसे भी टाल दिया गया।
यह पता चला है कि नकवी ने एशिया कप जीतने के लिए बीसीसीआई सदस्यों को बधाई नहीं दी, लेकिन शेलार द्वारा जोर दिए जाने पर उन्हें सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली अजेय टीम की औपचारिक रूप से प्रशंसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा।