मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेरठ में पुलिस को फोन कर बोला पति- मैंने पत्नी को मार डाला, 7 माह की Pregnant थी महिला

Murder of wife: मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित अमहेड़ा गांव में एक व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह के चलते गर्भवती पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। गंगानगर...
पति के साथ मृतका की फाइल फोटो। स्रोत सोशल मीडिया Karishma Aziz @KarishmaAziz_ · 12h आपराध का कोई धर्म नहीं होता। UP में मेरठ क़े अम्हेड़ा गांव में शक क़े फेर में पति रविशंकर जाटव (28) ने अपनी पत्नि सपना (25) की गला काटकर हत्या कर दी। दोनों की शादी जनवरी माह में हुई थी। पत्नि 6 माह की गर्भवती भी थी। उसे शक था उसकी पत्नि किसी और से भी बात करती है.. @007AliSohrab/X
Advertisement

Murder of wife: मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित अमहेड़ा गांव में एक व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह के चलते गर्भवती पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

गंगानगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनूप सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सपना (25) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके की निवासी थी। उन्होंने बताया कि सपना की शादी इसी वर्ष जनवरी में रविशंकर (28) से हुई थी, लेकिन दंपति के बीच झगड़ा रहता था।

Advertisement

करीब पांच माह से सपना अपनी बहन के घर पर ही रह रही थी। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह रविशंकर उससे मिलने पहुंचा और बातचीत के बहाने दरवाजे बंद कर दिए।

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद उसने चाकू से उस पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन करके वारदात की सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिव प्रताप सिंह तथा गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

शिव प्रताप सिंह सिंह ने बताया कि महिला के परिजन उसे सात माह की गर्भवती बता रहे हैं, हालांकि पुलिस इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कह सकेगी।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविशंकर सपना को बहन के घर जाने से रोकता था। उन्होंने बताया कि रविशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement
Tags :
Hindi Newsmeerut policemurder of pregnant womanmurder of wifeUP CrimeUP newsगर्भवती की हत्यापत्नी की हत्यामेरठ पुलिसयूपी क्राइमयूपी समाचारहिंदी समाचार