मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा में अब कितने साल चलेगी कौन-सी गाड़ी, सरकार ने तय की सीमा; पुराने वाहनों पर लगेगी ब्रेक

एनसीआर और नॉन-एनसीआर के लिए अलग नियम, डीजल गाड़ियों पर ज्यादा सख्ती
Advertisement

हरियाणा सरकार ने राज्य में चलने वाली सभी परिवहन गाड़ियों की अधिकतम उम्र तय कर दी है। नए नियमों का सीधा असर बसों, स्कूल वाहनों, टैक्सी, टूरिस्ट बसों और गूड्स वाहनों पर पड़ेगा। सरकार का कहना है कि अब कोई भी गाड़ी उसकी पहली रजिस्ट्रेशन की तारीख से तय सीमा पार होने पर सड़क पर नहीं चलेगी। यह फैसला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आम लोगों की सुरक्षा, बढ़ता प्रदूषण और पुराने वाहनों की खराब स्थिति लगातार चिंता का कारण बन रहे थे।

8 अक्तूबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस संदर्भ में निर्णय लिया गया था। अब परिवहन विभाग की ओर से ड्रॉफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पर 7 दिन में लोगों व संबंधित पक्षों के आपत्तियां एवं सुझाव मांगे गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव टूरिस्ट परमिट वाली गाड़ियों में हुआ है। एनसीआर क्षेत्र में पेट्रोल/सीएनजी टूरिस्ट वाहन 12 साल तक चल सकेंगे। वहीं डीजल टूरिस्ट वाहनों की उम्र 10 साल तय की गई है। नॉन-एसीआर एरिया में भी पेट्रोल/सीएनजी वाहनों की उम्र 12 साल ही रहेगी। इन एरिया में डीजल टूरिस्ट वाहन भी 12 साल तक चल सकेंगे।

Advertisement

यह साफ दिखाता है कि एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सरकार डीज़ल वाहनों को कम समय तक सड़क पर रखने के पक्ष में है। दूसरी बड़ी श्रेणी में आने वाली सभी गाड़ियों - स्कूल बसें, रोडवेज, निजी बसें, कांट्रेक्ट कैरिज और गुड्स कैरिज के लिए भी सरकार ने उम्र सीमा तय की है। पेट्रोल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक या क्लीन फ्यूल वाहन 15 साल तक चल सकेंगे। वहीं डीजल वाहन (एनसीअर में) 10 साल की उम्र पूरी करने के बाद सड़क पर नजर नहीं आएंगे। नॉन-एनसीआर में डीजल वाहनों के लिए भी पंद्रह वर्ष की उम्र तय की गई है। स्पष्ट है कि एनसीआर में स्कूल बस या डीजल बसें 10 साल से अधिक नहीं चल सकेंगी।

इसलिए जरूरी था उम्र तय करना

सरकार के अनुसार, पुराने वाहन अधिक धुआं छोड़ते हैं, सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरते और अक्सर खराबी के कारण हादसों का कारण बनते हैं। एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण पहले से ही खतरनाक स्तर पर है। ऐसे में 10 साल से पुराने डीज़ल वाहन नहीं चलने देने का निर्णय पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

किस पर पड़ेगा सीधा असर

इसका सबसे अधिक असर स्कूलों पर पड़ेगा क्योंकि उन्हें पुराने वाहनों की जगह सुरक्षित और नए वाहन खरीदने होंगे। इसी तरह टूरिस्ट कंपनियां भी प्रभावी होंगी। उन्हें डीजल फ्लीट को जल्द बदलना पड़ेगा, वरना परमिट नवीनीकरण में दिक्कत होगी। एनसीआर रूट पर चलने डीजल वाल चलाने वाले बस ऑपरेटरों को भी अब वाहन की उम्र 10 साल होते ही उन्हें सड़कों से हटाना होगा।

7 दिन के भीतर लोग दे सकेंगे सुझाव

यह नियम अभी ड्राफ्ट के रूप में जारी किया गया है। किसी भी व्यक्ति, चालक यूनियन, स्कूल प्रबंधन या परिवहन ऑपरेटर को यदि इस पर आपत्ति या सुझाव देना है तो वह 7 दिन के भीतर परिवहन विभाग को भेज सकता है। हरियाणा सरकार का यह कदम सार्वजनिक परिवहन को सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में बड़ा निर्णय माना जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Cabinet MeetingDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Singh Sainiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News

Show comments