सवालों से डरती है ‘भगोड़ी’ सरकार : कांग्रेस
मणिपुर वीडियो मामले में 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार/ बयानबाजी तेज
इंफाल/ नयी दिल्ली, 22 जुलाई (एजेंसी)
जातीय संघर्ष से ग्रस्त मणिपुर में 4 मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक किशोर है, जबकि दूसरे की उम्र 19 वर्ष है। इससे पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच, मेघालय राज्य महिला आयोग ने केंद्र और मणिपुर सरकार से कहा कि इंसानियत को तार-तार करने वाली इस घटना में शामिल लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाये।
इस मुद्दे पर सियासी वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। कांग्रेस ने शनिवार को फिर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में इस मुद्दे पर बयान देना चाहिए और विस्तृत चर्चा होनी चाहिए। पार्टी सांसद रंजीत रंजन ने केंद्र पर ‘भगोड़ी सरकार’ होने का आरोप लगाया और कहा कि वह सदन में विपक्ष के सवालों से डरती है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि राजस्थान, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे विपक्ष शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों की सूची लंबी है, लेकिन विपक्षी पार्टियां मणिपुर घटना पर राजनीति ज्यादा कर रही हैं।
कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों के सांसदों ने सोमवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध-प्रदर्शन की योजना बनाई है।
'गैरभाजपा सरकार होती तो बर्खास्त हो जाती' : शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ में कहा गया है कि मणिपुर में हिंसा एवं उत्पीड़न कश्मीर से भी बदतर है। यदि राज्य में गैर भाजपा सरकार होती तो अब तक बर्खास्त कर दिया गया होता। सामना में कहा गया है कि हाल में ताशकंद फाइल्स, द केरल स्टोरी और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनी हैं, उन्हीं लोगों को अब ‘मणिपुर फाइल्स’ भी बनानी चाहिए।’
प. बंगाल और बिहार में भी निर्वस्त्र कर मारपीट
कोलकाता : भाजपा ने शनिवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके मारपीट की गयी। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने 19 जुलाई की घटना का कथित वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में दहशत जारी है।’ वहीं, राज्य की मंत्री शशि पांजा ने कहा कि महिलाएं आपस में झगड़ रही थीं और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
बेगूसराय (एजेंसी) : बिहार के बेगूसराय में एक नाबालिग लड़की और पुरुष को कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद तीन लोगों ने उन्हें निर्वस्त्र करके पीटा। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। एक अधिकारी के अनुसार, पुरुष की पहचान एक संगीत शिक्षक के तौर पर की गई है, जिसकी आयु 40 से 50 के बीच है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता के बयान पर संगीत शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पिटाई करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।

