ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Allahbadia Controversy : फ्लैट पर लगा ताला, फोन भी बंद... गिरफ्तारी के डर से फरार हुए रणवीर इलाहाबादिया

इलाहाबादिया का फोन बंद है, रैना को बयान दर्ज कराने के लिए 10 मार्च तक का वक्त: मुंबई पुलिस
Advertisement

मुंबई, 15 फरवरी (भाषा)

Allahbadia Controversy : मुंबई पुलिस पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का पता नहीं लगा पा रही है क्योंकि उसका फोन बंद है, जबकि कॉमेडियन समय रैना को उसके यूट्यूब शो में की गई विवादास्पद टिप्पणियों से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में 10 मार्च तक पेश होने के लिए कहा गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की व्यापक स्तर पर आलोचना हो रही है। इस सिलसिले में देश भर में कई स्थानों पर इलाहाबादिया एवं अन्य के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। पॉडकास्टर ने यह विवादित टिप्पणी रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' में की थी।

अधिकारी ने बताया कि खार पुलिस इलाहाबादिया से संपर्क नहीं कर पाई है क्योंकि उसका फोन बंद है। उन्होंने बताया कि रैना के वकील ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर और वक्त मांगा है क्योंकि उनका मुवक्किल फिलहाल अमेरिका में है। वकील के अनुरोध पर पुलिस ने रैना को बयान दर्ज कराने के लिए 10 मार्च तक का वक्त दिया है।

इलाहाबादिया ने पहले खार पुलिस से अनुरोध किया था कि वह उसका बयान उसके आवास पर ही दर्ज कर ले लेकिन पुलिस ने पॉडकास्टर के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। पुलिस शुक्रवार को वर्सोवा इलाके में उसके फ्लैट पर गई, लेकिन वह बंद मिला। मुंबई पुलिस ने भाजपा के एक पदाधिकारी की शिकायत पर अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी और इलाहाबादिया के मैनेजर समेत आठ लोगों के बयान दर्ज किए हैं। हालांकि, शहर की पुलिस ने इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इस संबंध में दर्ज मामले के सिलसिले में कम से कम 50 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने शो में हिस्सा लिया था। अभिनेता रघु राम ने बृहस्पतिवार को पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। वह रैना के शो की जूरी में शामिल थे।

Advertisement
Tags :
Allahbadia ControversyApoorva MakhijaAshish ChanchlaniDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIIFA List Of PromotersIndia's Got Latent ControversyIndia’s Got LatentIndia’s Got Latent RowInfluencer Apoorva MakhijaJaspreet Singhlatest newsRanveer AllahbadiaSamay Rainaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार