Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

2047 तक साकार होगा ‘विकसित भारत’ का सपना : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 21वीं सदी 140 करोड़ भारतीयों की है और 2047 तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो जाएगा। भारत के ‘मेक इन इंडिया’ पारिस्थितिकी तंत्र की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आंध्र प्रदेश के भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान ध्यानमग्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -एएनआई
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 21वीं सदी 140 करोड़ भारतीयों की है और 2047 तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो जाएगा। भारत के ‘मेक इन इंडिया’ पारिस्थितिकी तंत्र की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में घरेलू स्तर पर निर्मित ‘चीजों’ की ताकत देखी, जो 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ चलाया गया सैन्य अभियान था। प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के लिए 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2047 में आजादी के शताब्दी वर्ष तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो जाएगा। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 21वीं सदी भारत की होगी। उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश को अब मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के रूप में दूरदर्शी नेतृत्व हासिल है तथा केंद्र सरकार राज्य को पूरा सहयोग दे रही है। मोदी ने कहा कि गूगल के ‘एआई हब’ निवेश से एक नया अंतरराष्ट्रीय ‘सब-सी गेटवे’ विकसित होगा, जिससे कई देशों की समुद्र के नीचे बिछाई गई केबल प्रणालियां जुड़ी होंगी और ये पूर्वी तट पर विशाखापत्तनम तक आएंगी। उन्होंने कहा कि पिछले 16 महीनों से आंध्र प्रदेश में विकास का वाहन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और ‘डबल इंजन’ सरकार में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है।

Advertisement
Advertisement
×