ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हिज्बुल को खड़ा करने आया खूंखार कमांडर हुसैन ढेर

पुंछ/जम्मू (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सोमवार तड़के इस संगठन के एक कमांडर और उसके अंगरक्षक को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि हिज्बुल कमांडर मुनेसर हुसैन का...
Advertisement

पुंछ/जम्मू (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सोमवार तड़के इस संगठन के एक कमांडर और उसके अंगरक्षक को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि हिज्बुल कमांडर मुनेसर हुसैन का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि उसके अंगरक्षक का शव अब भी देगवार सेक्टर में एलओसी के पास पड़ा है। सेना के अनुसार, हुसैन पुंछ और राजौरी में संगठन को पुनर्जीवित करने आया था।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि देर रात 2 घुसपैठिए देखे। एक को तुरंत मार गिराया गया, जबकि दूसरा एलओसी की ओर भागने की कोशिश में गोली लगने से गिर गया।'

Advertisement

Advertisement