कल खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, Video में देखें कैसी है सजावट
चंडीगढ़, 24 मई (कमलेश भट्ट/ट्रिन्यू)
Shri Hemkund Sahib: सिख श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र और उच्च हिमालय में स्थित पवित्र तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट खुलने के एक दिन पहले यात्रा का प्रथम जत्था शनिवार को ‘पंच प्यारों’ की अगुवाई में घांघरिया पड़ाव के लिए रवाना हो गया।
इस बार यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 67,377 तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि पहले दिन के दर्शनों के लिए 4,800 से अधिक यात्री पंजीकृत हो चुके हैं। 3,500 से अधिक तीर्थयात्री गोविंदघाट पहुंच चुके हैं, जहां से यात्रा का विधिवत शुभारंभ होगा।
फूलों और भक्ति से सजा हेमकुंड
इस बार हेमकुंड साहिब, लोकपाल तीर्थ और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर को करीब सात क्विंटल फूलों से सजाया गया है। साथ ही यात्रा के प्रमुख पड़ाव घांघरिया और गोविंदघाट गुरुद्वारे को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है। लंगर सेवा भी शुरू हो चुकी है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
गोविंदघाट में छाया श्रद्धा का माहौल
शनिवार को यात्रा का पहला जत्था गढ़वाल स्काउट बैंड, पंजाब के हरिकिंदर सिंह और सतनाम सिंह के बैंडों की मधुर धुनों के बीच पंच प्यारों के नेतृत्व में रवाना हुआ। गोविंदघाट में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिनमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र से आए यात्री प्रमुख हैं।
पंजीकरण अनिवार्य, पर संख्या सीमित नहीं
इस बार की यात्रा में पंजीकरण अनिवार्य किया गया है, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित नहीं किया गया है। ट्रस्ट ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।
रविवार सुबह रवाना होंगे तीर्थयात्री
रविवार को प्रातः 8:30 बजे गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब के लिए मुख्य जत्था रवाना होगा। कपाट खुलने का पावन दृश्य देखने के लिए श्रद्धालुओं में विशेष उत्सुकता है। हेमकुंड साहिब, समुद्र तल से 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इसे सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की तपस्थली माना जाता है।