Badrinath Dham आज बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Badrinath Dham उत्तराखंड के पवित्र श्री बद्रीनाथ धाम में आज सर्दियों की औपचारिक शुरुआत मानी जा रही है। धाम के कपाट दोपहर 2:56 बजे के लिए निर्धारित मुहूर्त पर बंद कर दिए जाएंगे। इससे पहले कपाट बंद होने की पारंपरिक...
Badrinath Dham उत्तराखंड के पवित्र श्री बद्रीनाथ धाम में आज सर्दियों की औपचारिक शुरुआत मानी जा रही है। धाम के कपाट दोपहर 2:56 बजे के लिए निर्धारित मुहूर्त पर बंद कर दिए जाएंगे। इससे पहले कपाट बंद होने की पारंपरिक प्रक्रिया दोपहर 1 बजे शुरू होगी, जिसमें वेद मंत्रों के उच्चारण और विधिवत अनुष्ठान शामिल रहेंगे।
#WATCH उत्तराखंड: श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज दोपहर 2:56 बजे सर्दियों के लिए बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर को 12 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। कपाट बंद होने की प्रक्रिया दोपहर 1 बजे शुरू होगी।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी ने कपाट बंद होने की सभी तैयारियां पूरी कर ली… https://t.co/ShH1wUNXSE pic.twitter.com/lVNMwfIh3z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
इस शुभ अवसर पर धाम को 12 क्विंटल गेंदे के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। परिसर में सुबह से ही एक उत्सवी माहौल है, जहां भक्तों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अंतिम दर्शन के लिए बद्रीनाथ पहुंचे हैं, ताकि सर्दियों के छह महीनों से पहले भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर सकें।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने पूरी व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर दी है। सुरक्षा, दर्शन व्यवस्था और पारंपरिक अनुष्ठानों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पूरे प्रशासनिक तंत्र को तैनात किया गया है। कपाट बंद होने के बाद भगवान बदरीविशाल की पूजा-उपासना शीतकालीन गद्दीस्थल जोशीमठ के पांडुकेश्वर स्थित योगध्यान बदरी मंदिर में की जाएगी।

