मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बर्खास्त जवान बोला- सीआरपीएफ से ली थी शादी की मंजूरी

जम्मू, 4 मई (एजेंसी) पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने के एक दिन बाद सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने रविवार को कहा कि पिछले साल बल मुख्यालय से अनुमति मिलने के करीब...
Advertisement

जम्मू, 4 मई (एजेंसी)

पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने के एक दिन बाद सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने रविवार को कहा कि पिछले साल बल मुख्यालय से अनुमति मिलने के करीब एक महीने बाद ही उसने अपनी ममेरी बहन से शादी की थी। यहां संवाददाता सम्मेलन में जम्मू के घरोत्रा ​​क्षेत्र के निवासी अहमद ने कहा कि उसकी शादी दोनों परिवारों ने तय की थी। वह अपनी बर्खास्तगी को अदालत में चुनौती देगा। अहमद ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीआरपीएफ से उसके मामले पर फिर से विचार करने की अपील की और दावा किया कि उसने नियमों के अनुसार सभी औपचारिकताएं पूरी की थीं और कुछ भी गलत नहीं किया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments