Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मृतकों की संख्या 270 हुई, केंद्र ने बनाई जांच समिति

अहमदाबाद विमान हादसा : डीएनए मिलान के जरिये 11 शवों की पहचान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापू शनिवार को नयी दिल्ली में एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए। -ट्रिन्यू
Advertisement

अहमदबाद/नयी दिल्ली, 14 जून (ट्रिन्यू/एजेंसी)

अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर 270 हो गयी। अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में, दमकल टीम ने दुर्घटनास्थल से एक शव और शरीर के कुछ अंग बरामद किए हैं। इस बीच, डीएनए मिलान के जरिये 11 मृतकों की पहचान कर ली गयी है। उधर, केंद्र सरकार ने हादसे के कारणों की जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बहु-विषयक समिति गठित की है। इस बहु-एजेंसी समिति में नागरिक उड्डयन, गृह मंत्रालय, डीजीसीए, बीसीएएस, वायु सेना, खुफिया ब्यूरो, फोरेंसिक विशेषज्ञ और गुजरात राज्य प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

Advertisement

समिति भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश भी सुझाएगी। इसकी पहली बैठक सोमवार को होगी। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने नयी दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने कहा कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच सुचारु रूप से जारी है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) पड़ताल कर रहा है।

मंत्री ने कहा कि एएआईबी टीम का मानना ​​है कि ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग से सटीक जानकारी मिलेगी कि दुर्घटना के दौरान या पहले वास्तव में क्या हुआ होगा। इसलिए वह रिपोर्ट के परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नायडू ने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के बोइंग 787 शृंखला के विमानों की ‘विस्तारित निगरानी’ के आदेश दिए हैं। वहीं, एयर इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उसने अपने नौ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की एक बार की सुरक्षा जांच कर ली है और शेष 24 विमानों की जांच पूरी करने की दिशा में अग्रसर है। एयर इंडिया के बेड़े में अब 26 बोइंग 787-8 और सात बोइंग 787-9 विमान हैं।

इस बीच, बीजे मेडिकल कॉलेज की डीन मीनाक्षी पारीख ने बताया कि विमान हादसे में क्षतिग्रस्त हुई छात्रावास इमारतों को एएआईबी द्वारा जांच के लिए खाली कराया जा रहा है तथा छात्रों को दूसरी जगह पर भेजा जा रहा है। दुर्घटना स्थल पर केंद्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों के अलावा एनएसजी की एक टीम को भी तैनात किया गया है।

सरकार मुआवजा दे, जवाबदेही तय करे : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना में जवाबदेही तय करनी चाहिए। अहमदाबाद सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र को मृतकों के परिजन और घायलों को मुआवजा देना चाहिए।

अब उड़ान संख्या ‘171’ का इस्तेमाल नहीं

अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया अब उड़ान संख्या ‘171’ का इस्तेमाल नहीं करेगी। सूत्रों ने बताया कि यह आम चलन है कि घातक विमान दुर्घटनाओं के बाद एयरलाइंस विशेष उड़ान संख्या का उपयोग करना बंद कर देती हैं। एक सूत्र ने बताया कि अब 17 जून से अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या ‘एआई 171’ के बजाय ‘एआई 159’ होगी। एक अन्य सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपनी उड़ान संख्या ‘आईएक्स 171’ को बंद करने का फैसला किया है।

25-25 लाख का अंतरिम भुगतान करेगी एयर इंडिया

एयर इंडिया ने शनिवार को घोषणा की कि वह अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों और जीवित बचे लोगों को 25-25 लाख रुपये का अंतरिम भुगतान करेगी। कंपनी ने कहा कि यह अंतरिम भुगतान मूल कंपनी टाटा संस द्वारा पहले घोषित किए गए एक-एक करोड़ रुपये के मुआवजे के अतिरिक्त है। इस बीच, बीमा कंपनियों- एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने कहा कि उन्होंने एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों के लिए दावा निपटान प्रक्रिया को आसान बना दिया है।

क्रैश हुए प्लेन की दिसंबर में होनी थी समग्र जांच : अधिकारी

अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान की जून 2023 में समग्र रखरखाव जांच हुई थी और इस साल दिसंबर में उसकी फिर से समग्र जांच निर्धारित थी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग 12 साल पुराने विमान के दाहिने हिस्से के इंजन की मरम्मत कर उसे मार्च 2025 में लगाया गया था। बाएं हिस्से के इंजन का निरीक्षण, इंजन निर्माता के प्रोटोकॉल के अनुसार अप्रैल 2025 में किया गया था। विमान जीई एयरोस्पेस द्वारा निर्मित जीईएनएक्स इंजन द्वारा संचालित था। अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि इंजन या विमान में कोई समस्या नहीं थी। इस संबंध में एयर इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।

दुर्घटना का वीडियो बनाने वाले लड़के के बयान दर्ज

अहमदाबाद पुलिस ने विमान दुर्घटना का मोबाइल फोन से वीडियो बनाने वाले 17 वर्षीय लड़के आर्यन का बयान गवाह के तौर पर दर्ज किया है। बताया गया कि वह अक्सर विमानों के वीडियो बनाता था। आर्यन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मैंने जो कुछ देखा, उससे बहुत डर गया।’ आर्यन का परिवार किराये के मकान में रहता है। मकान मालकिन ने कहा कि दुर्घटना के बाद आर्यन पूरी रात जागता रहा और उसने कुछ भी नहीं खाया।

Advertisement
×