Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कोर्ट ने चार दिन बढ़ाया ज्योति मल्होत्रा का रिमांड

पाकिस्तान के लिए जासूसी का मामला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुमार मुकेश/हप्र

हिसार, 22 मई

Advertisement

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ट्रेवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने बृहस्पतिवार को जूडिशियल मजिस्ट्रेट सुनील कुमार की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसका रिमांड चार दिन और बढ़ा दिया है। अब पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस उन सीमावर्ती क्षेत्रों की निशानदेही करवाएगी जहां की वीडियो ज्योति ने बनाई थी।

हालांकि हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन का कहना है कि अब तक की हुई पूछताछ के दौरान ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला है जिससे यह साबित हो कि आरोपी के पास सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच थी और उसकी किसी आतंकवादी घटना में संलिप्तता या किसी आतंकवादी संगठन से संपर्क हो। उन्होंने कहा कि आरोपी को जानकारी थी कि कुछ व्यक्ति पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव है और वह उनके संपर्क में थी। उन्होंने कहा कि आरोपी ज्योति मल्होत्रा हिसार पुलिस की ही हिरासत में है और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की है। आरोपी के 4 बैंक एकाउंट हैं जिनका गहनता विश्लेषण जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी द्वारा धर्म परिवर्तन करने, पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटर्स के साथ शादी करने जैसे भी कोई तथ्य जांच में सामने नहीं आया है। साथ ही डायरी के जो पन्ने सार्वजनिकन रूप से दिखाए जा रहे हैं, वह पुलिस के कब्जे में नहीं है।

देवेंद्र का आज खत्म होना है रिमांड, कई खुलासे संभव

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 22 मई

देवेंद्र

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए मस्तगढ़ निवासी आरोपी देवेंद्र का बढ़ा हुआ 4 दिन का रिमांड आज समाप्त होगा। उसे प्रथम श्रेणी के जूनियर मजिस्ट्रेट की अदालत में दोपहर बाद पेश किया जाएगा। रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी की ओर से की गई गतिविधियों पर कई खुलासे संभव है। देवेंद्र से अब तक मिलिट्री की इंटेलिजेंस व एनआईए की टीम पूछताछ कर चुकी है। अब तक की जांच के तहत आरोपी से की गई पूछताछ के दौरान देवेंद्र के मोबाइल फोन से लगभग 300 जीबी डाटा रिकवर किया गया था। आरोपी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया था कि उसने पटियाला के सैन्य क्षेत्र की वीडियो पाकिस्तान भेजी थी। इस मामले में कैथल की एसपी आस्था मोदी ने कहा कि आरोपी देवेंद्र के मामले में जांच लगातार जारी है। अन्य विभिन्न पहलूओं पर भी जांच की जा रही है।

नोमान इलाही था पाक आकाओं के संपर्क में

पानीपत (बिजेंद्र सिंह/हप्र) : पानीपत पुलिस द्वारा पाकिस्तानी के लिये जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया नोमान इलाही अपने आकाओं के संपर्क में रहता था। सूत्रों ने बताया कि पुलिस पूछताछ में उसने कई बातें बताई हैं। वह अभी चार दिन के रिमांड पर चल रहा है। आरोपी नोमान के मोबाइल की फोरेंसिक जांच में पता चला कि वह इकबाल काना से चैट करता था। वह पैसों के लालच में काना के संकर्प में आया था। इकबाल काना नोमान को वॉयस मैसेज भेजकर टास्क देता था। नोमान की इकबाल काना से चार मोबाइल नंबरों पर बात होती थी। पुलिस द्वारा आरोपी नोमान इलाही के मोबाइल को जांच के लिये लेब भेजा था और उसकी कुछ रिपोर्ट आ चुकी हैं। बता दें कि पानीपत पुलिस ने आरोपी नोमान इलाही को 13 मई को पानीपत से ही गिरफ्तार किया था। पानीपत पुलिस सभी सबूतों को चार्जशीट के साथ अदालत में पेश करेगी।

Advertisement
×