पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ फोरलेन की बदहाली, आज सड़क पर उतरेंगे लोग
बीबीएन, 12 जुलाई (निस)पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ निर्माणाधीन फोरलेन की बदहाली को लेकर रविवार को बद्दी की सामाजिक संस्थाएं सड़क पर उतरेंगी। श्रीराम सेना और लघु उद्योग संघ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नेतृत्व में रविवार को फोरलेन की बदहाली के विरोध में एक धरना प्रदर्शन रखा गया है। पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ 37 किलोमीटर फोरलेन जो कि 11 सालों से निर्माणाधीन है और इसके न बनने से जनता बहुत परेशान है। केंद्र व प्रदेश सरकार के अलावा नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया को कई बार अवगत कराया गया लेकिन इसकी हालत में सुधार नहीं हुआ।
श्रीराम सेना के प्रांत संयोजक राजेश जिंदल, कार्यकारी सचिव डाॅ. संदीप कुमार सचदेवा व लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा ने बताया कि बद्दी के तमाम सामाजिक, औद्योगिक व धार्मिक संगठनों ने सरकारों को जगाने के लिए 13 जुलाई रविवार को धरना प्रदर्शन रखा गया है। सुबह साढ़े 10 बजे लोग मोतिया प्लाजा में एकत्रित होंगे और उसके बाद पैदल मार्च करते हुए रैड लाईट चौक पहुंचेगे और वहां पर फलाई ओवर के नीचे सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
विधायक व पूर्व विधायक को किया आमंत्रित
श्रीराम सेना के संयोजक राजेश जिंदल ने कहा कि यह धरना-प्रदर्शन किसी व्यक्ति विशेष या दल के विरुद्ध नहीं है बल्कि व्यवस्था के विरुद्ध है। बद्दी से रोज 100 करोड़ रुपये टैक्स भरा जाता है और बदले में क्या मिलता है। नदी रूपी फोरलेन जो अब बर्दाश्त नहीं होता। प्रदर्शन के लिए विधायक व पूर्व विधायक को किया भी आमंत्रित किया गया।