मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

The Bengal Files : विवेक अग्निहोत्री की चेतावनी- अगर ‘द बंगाल फाइल्स' फिल्म रोकी, तो रास्ता अपनाऊंगा कानूनी

कोलकाता में शनिवार को फिल्म के ‘ट्रेलर' ‘लॉन्च' में बाधा डाली गई
एक्स हैंडल।
Advertisement

The Bengal Files : फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स' की रिलीज पश्चिम बंगाल में रोकी गई, तो वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे। कोलकाता में शनिवार को फिल्म के ‘ट्रेलर' ‘लॉन्च' में बाधा डाली गई।

अग्निहोत्री ने दावा किया कि पहले एक मल्टीप्लेक्स ने कार्यक्रम रद्द कर दिया। फिर उसे एक होटल में निर्धारित किया गया, जहां बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और पुलिस ने वहां पहुंच कर अनुमति लिए जाने के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। फिल्म निर्देशक ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम संविधान के अनुसार काम करेंगे।

Advertisement

हम कानून के अनुसार चलेंगे। अगर वे हमें रोकते हैं, तो हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे। हम क्या कर सकते हैं? हम भी आपकी तरह आम नागरिक हैं... हम प्रार्थना करेंगे कि सद्बुद्धि आए और राज्य सरकार ऐसा (रिलीज रोकने) न करे। ‘द बंगाल फाइल्स' फिल्म पांच सितंबर को रिलीज होने वाली है, जो 1946 के कलकत्ता दंगों पर आधारित है।

‘द कश्मीर फाइल्स' और ‘द ताशकंद फाइल्स' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अग्निहोत्री ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म से जुड़े कई विवादों पर भी बात की। इसमें गोपाल चंद्र मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी भी शामिल है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFilm The Bengal FilesHindi Newslatest newsThe Bengal FilesThe Bengal Files ControversyVivek Ranjan AgnihotriWest Bengalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News