Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

The Bengal Files : फिल्म रिलीज से पहले विवाद, कोलकाता पुलिस ने लगाई 'द बंगाल फाइल्स' ट्रेलर पर ब्रेक

कोलकाता पुलिस ने विवादास्पद फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर को जारी किये जाने से 'रोका'
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

The Bengal Files : कोलकाता पुलिस ने 1946 के कलकत्ता दंगों पर आधारित विवादास्पद फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर शनिवार को जारी किये जाने से रोक दिया।

इसके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने यह दावा किया। फिल्म का ट्रेलर दोपहर में महानगर के एक पांच सितारा होटल में जारी किया जाना था। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Advertisement

अग्निहोत्री ने हालांकि आरोप लगाया कि यह लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है, क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी दे दी थी और “कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस पर लगे प्रतिबंध पर स्थगन आदेश दे दिया था।”

‘द बंगाल फाइल्स' 1940 के दशक के दौरान अविभाजित बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर आधारित है। यह फिल्म पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

Advertisement
×