The Bengal Files : नई कहानी लेकर आ रहे हैं अनुपम-मिथुन, फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की रिलीज डेट आई सामने
विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' सितंबर में रिलीज होगी
Advertisement
The Bengal Files : फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा है कि कि उनकी नई फिल्म "द बंगाल फाइल्स" 5 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अग्निहोत्री इससे पहले "द ताशकंद फाइल्स", "द कश्मीर फाइल्स" का निर्देशन और लेखन कर चुके हैं।
"द ताशकंद फाइल्स" ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाया, जबकि "द कश्मीर फाइल्स" 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। अग्निहोत्री (51) ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर आगामी फिल्म का टीजर साझा करते हुए लिखा, ‘द ताशकंद फाइल्स' और ‘द कश्मीर फाइल्स' के निर्माताओं की ओर से: ‘द बंगाल फाइल्स' - टीजर जारी।
Advertisement
अगर कश्मीर ने आपको चोट पहुंचाई है, तो बंगाल आपको परेशान करेगा। सिनेमाघरों में 5 सितंबर 2025 को। फिल्म में पालोमी घोष, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Advertisement