Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

The Bads of Bollywood : दुश्मन बनेंगे दोस्त... ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में फिर साथ नजर आएंगे लक्ष्य और राघव जुयाल

यह अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली सीरीज है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फिल्म ‘‘किल'' में एक-दूसरे के दुश्मन बने अभिनेता लक्ष्य और राघव जुयाल अब नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'' में एक साथ नजर आएंगे। दोनों का कहना है कि उनकी आपसी समझ और दोस्ती ही सीरीज में उनके बीच बनी कैमिस्ट्री को गहरा बनाती है।

साल 2023 में आई फिल्म ‘‘किल'' में जुयाल ने एक हिंसक ट्रेन लुटेरे की भूमिका निभाई थी, जिसका सामना छुट्टी पर आए एक कमांडो से होता है। वहीं, इस नई सीरीज में लक्ष्य एक उभरते हुए युवा अभिनेता का किरदार निभा रहे हैं। जुयाल उनके सबसे अच्छे दोस्त की भूमिका में हैं। यह अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली सीरीज है, जिसमें आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, करण जौहर, रणवीर सिंह समेत फिल्म उद्योग के कई सितारे अतिथि भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

Advertisement

लक्ष्य के साथ दोबारा काम करने के अनुभव पर जुयाल ने कहा कि हम एक-दूसरे को समझते हैं, हमारे दोस्त भी एक जैसे हैं। हम पैकेज में आते हैं। लक्ष्य ने बताया कि ‘‘किल'' की शूटिंग के दौरान ही उनकी ऑफ-स्क्रीन दोस्ती हो गई थी। इस सीरीज ने उस दोस्ती को पर्दे पर उतारने का मौका दिया। उन्होंने जुयाल की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उन्हें समझता हूं।

मुझे आमतौर पर लोग समझ नहीं आते क्योंकि वे कुछ कहते हैं और करते कुछ और हैं, लेकिन राघव दिल से बोलते हैं। उनमें साफगोई और ईमानदारी झलकती है। एक उभरते अभिनेता का किरदार निभाने के लिए उन्होंने शाहरुख खान से प्रेरणा ली। इस किरदार के लिए मैंने खुद के अनुभव से भी काफी कुछ सीखा और सर (शाहरुख़ ख़ान) के कई साक्षात्कार देखे। उनसे प्रेरणा ली।

जब भी मैं अटक जाता था तो आर्यन (खान) को देखता था क्योंकि बेटा होने के नाते वह मुझे सही दिशा देते थे। राघव जुयाल ने बताया कि उन्होंने इस सीरीज में अपने किरदार को गढ़ने के लिए अपने एक करीबी दोस्त तबेश से प्रेरणा ली। उन्होंने कहा कि मैंने उसकी आदतें अपनाई हैं क्योंकि उसके जीवन में लिए गए फैसले मेरे किरदार से मेल खाते हैं।

जैसे, वह किसी के सामने कुछ भी कह सकता है, किसी भी तरह का ‘जुगाड़' कर सकता है। लक्ष्य और जुयाल दोनों ने फिल्म उद्योग में अपने दम पर पहचान बनाई है और यह साबित किया है कि अगर प्रतिभा हो तो सफलता मिलती ही है।

Advertisement
×