ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेना संवारेगी नन्हे योद्धा शवन का भविष्य, पढ़ाई का उठाएगी खर्च; ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैनिकों को मुहैया करवाई थी खान-पान की चीजें

भारतीय सेना ने शवन की शिक्षा को पूरी तरह से प्रायोजित करने की प्रतिबद्धता जताई
Advertisement

समर्थन और सशक्तिकरण के एक सौहार्द कदम का परिचय देते हुए भारतीय सेना के गोल्डन एरो डिवीजन ने नन्हे योद्धा शवन सिंह के भविष्य को संवारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसके असाधारण साहस और दृढ़ता को देखते हुए भारतीय सेना ने शवन की शिक्षा को पूरी तरह से प्रायोजित करने की प्रतिबद्धता जताई है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वित्तीय बाधाएं उसके विकास और आकांक्षाओं में बाधा न बनें।

Advertisement

फिरोजपुर छावनी में एक विशेष समारोह के दौरान पश्चिमी कमान के जीओसी-इन-सी, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने मास्टर शवन को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया। पंजाब के लोगों के साथ भारतीय सेना के अटूट संबंध और अगली पीढ़ी के प्रति अपनी गहरी जिम्मेदारी की भावना को दर्शाया। यह पहल न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करने, बल्कि उसके भविष्य को संवारने की सेना की वचनबद्धता का प्रमाण है।

शवन की कहानी देश भर के उन वीरों की याद दिलाती है जो सम्मान और समर्थन के हकदार हैं। इस पहल के तहत, शवन को व्यापक शैक्षिक सहायता सुनिश्चित की जाएगी। भारतीय सेना का गोल्डन एरो डिवीजन शवन की स्कूली शिक्षा के सभी पहलुओं को प्रवेश से लेकर शैक्षणिक आवश्यकताओं तक कवर करेगा।

लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने इस बात पर जोर दिया कि सेना शवन की भविष्य की यात्रा में हर कदम पर उसके साथ खड़ी है। उन्होंने इस योद्धा के उज्जवल भविष्य के निर्माण में इस साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया। यह पहल न केवल भारतीय सेना की अपने नागरिकों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि करुणा और समर्थन का एक प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

(अमित वर्मा )

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsFerozpur NewsIndian Armylatest newsOperation SindoorShavan Singhदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार