ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लक्ष्य और समय तय करने की सेना को पूरी छूट

आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प : मोदी प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ की बैठक नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (एजेंसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सशस्त्र बलों...
नयी दिल्ली में मंगलवार को बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मंत्रणा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -प्रेट्र
Advertisement

आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प : मोदी

प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ की बैठक

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (एजेंसी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय निर्धारित करने की ‘पूरी अभियानगत छूट’ है। मोदी ने यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह टिप्पणी की। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान भी बैठक में शामिल हुए।

Advertisement

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों की क्षमता में पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए बैठक में कहा, ‘आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है।’

यह बैठक पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा उठाए जाने वाले संभावित कदमों पर विचार किए जाने के बीच हुई। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख और दो अन्य सुरक्षा संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं का कड़ी से कड़ी सजा देने का आह्वान किया है। गौर हो कि मोदी सरकार ने 2016 में उड़ी में सेना के जवानों पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के अंदर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की थी। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया गया था।

 

आज मंत्रिमंडल की बैठक

पहलगाम हमले के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक बुधवार को होगी। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 11 बजे बैठक बुलाई गयी है।

कांग्रेस ने की विशेष संसद सत्र की मांग

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पैदा हुए हालत के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाये। पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार रात प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह आग्रह किया। पत्र में खड़गे ने कहा, ‘इस समय, जब एकता और एकजुटता जरूरी है, विपक्ष का मानना है कि जल्द से जल्द संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए।’ राहुल गांधी ने पत्र ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक साथ खड़े हैं।

पाकिस्तान की तरफ से बारामूला, कुपवाड़ा, अखनूर में गोलीबारी

जम्मू (एजेंसी) : पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का फिर उल्लंघन करते हुए सोमवार रात कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में भी बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने सधा हुआ और प्रभावी तरीके से जवाब दिया।

भारत ने यूएन में घेरा : पूरी दुनिया ने सुना पाक रक्षा मंत्री का कबूलनामा

संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी) : संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक हालिया इंटरव्यू का हवाला देते हुए पाक को घेरा। संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक कार्यालय के ‘विक्टिम्स ऑफ टेररिज्म एसोसिएशन नेटवर्क’ के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को हाल में एक टेलीविजन साक्षात्कार में आतंकवादी संगठनों का समर्थन, प्रशिक्षण और वित्त पोषण करने के पाकिस्तान के इतिहास को कबूलते हुए सुना है।

इस खुले कबूलनामे से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ, बल्कि इसने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले और क्षेत्र को अस्थिर करने वाले एक दुष्ट राष्ट्र के रूप में उजागर किया है। दुनिया अब और आंखें नहीं मूंद सकती।’ पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले का संदर्भ दिए जाने पर ‘जवाब देने के अधिकार’ का इस्तेमाल करते हुए पटेल ने यह बात कही।

Advertisement