Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दहेज हत्या के आरोपी के पैर में मारी गोली

पुलिस हिरासत से भागने की कर रहा था कोशिश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आरोपी को ले जाते पुलिसकर्मी। -प्रेट्र
Advertisement
36 लाख रुपये की दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी को आग लगाकर मारने के आरोपी एक व्यक्ति को रविवार को नोएडा में पुलिस ने कथित तौर पर उस समय पैर में गोली मार दी जब वह हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था।

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव निवासी आरोपी विपिन भाटी ने दोपहर करीब 1.30 बजे नियमित चिकित्सा जांच के लिए ले जाए जाने के दौरान भागने की कोशिश की। एक अधिकारी ने बताया कि पैर में गोली लगने के बाद उसका पीछा किया गया और उसे पकड़ लिया गया। बाद में भाटी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। मामले में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

यह भयावह अपराध शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आए विचलित करने वाले वीडियो के बाद सामने आया, जिसमें कथित तौर पर भाटी और एक अन्य महिला उसकी पत्नी निक्की पर हमला करते, उसके बाल पकड़कर घसीटते और उसे पीटते हुए दिखाई दे रहे थे। एक अन्य वीडियो में निक्की गंभीर रूप से जली हुई दिखाई दे रही थी, और फिर सीढ़ियों से नीचे गिरकर बेहोश हो गई। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस क्रूरता को निक्की की बड़ी बहन कंचन ने वीडियो में कैद किया, जिसकी शादी उसी परिवार में हुई है। अपनी शिकायत में, उसने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर निक्की को उसके ससुराल वालों ने कई दिनों तक प्रताड़ित किया। कंचन ने संवाददाताओं से कहा, 'उन्होंने उसके सिर और गर्दन पर वार किया, उस पर तेजाब डाला और फिर उसके बच्चे के सामने उसे आग लगा दी।' उसने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसे बेहोश कर दिया गया। उसने दावा किया कि परिवार निक्की को रास्ते से हटाना चाहता था ताकि विपिन दोबारा शादी कर सके। अतिरिक्त डीसीपी सुधीर कुमार ने कहा कि पुलिस को सबसे पहले तब सूचना मिली जब फोर्टिस अस्पताल ने उन्हें बताया कि गंभीर रूप से जली हुई एक महिला को भर्ती कराया गया है और उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा, 'पुलिस तुरंत सफदरजंग पहुंची, लेकिन हमारी टीम के पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।'

2016 में हुई थी शादी, एक बेटा है

निक्की, जिसकी शादी 2016 में भाटी से हुई थी, अपने पीछे एक छोटा बेटा छोड़ गई है। उसके परिवार ने गम और गुस्से के बीच उसका अंतिम संस्कार कर दिया। कंचन की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने कासना थाने में भाटी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या, प्रताड़ना और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया है। परिवार के अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

Advertisement
×