ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आरोपी बहराइच से गिरफ्तार, शरण देने वाले चार अन्य भी पकड़े गये

लखनऊ/मुंबई (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मुंबई अपराध शाखा की संयुक्‍त टीम ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में कथित मुख्य शूटर शिवकुमार और चार अन्य को बहराइच जिले के नानपारा...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

लखनऊ/मुंबई (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मुंबई अपराध शाखा की संयुक्‍त टीम ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में कथित मुख्य शूटर शिवकुमार और चार अन्य को बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार कर लिया है। उप्र पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि अभियुक्त शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था। उसे शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि उन्होंने सिद्दीकी की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश से शूटर और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है तथा तीनों को मुंबई लाया जा  रहा है।

Advertisement

Advertisement