मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Tharali Cloudburst: उत्तराखंड के थराली में बादल फटने से आई बाढ़, कई मकानों में मलबा भरा, दो लोग लापता

Tharali Cloudburst: चमोली जिले के थराली कस्बे में तेज बारिश के कारण बरसाती नाले टूनरी गधेरे में आई भीषण बाढ़ से तहसील कार्यालय समेत आसपास के मकानों में मलबा भर गया। वहीं, पास के सागवाड़ा और चेपड़ों बाजार क्षेत्रों में...
मौके पर आपदा टीम व पुलिस। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @chamolipolice
Advertisement

Tharali Cloudburst: चमोली जिले के थराली कस्बे में तेज बारिश के कारण बरसाती नाले टूनरी गधेरे में आई भीषण बाढ़ से तहसील कार्यालय समेत आसपास के मकानों में मलबा भर गया। वहीं, पास के सागवाड़ा और चेपड़ों बाजार क्षेत्रों में एक युवती समेत दो लोग लापता हो गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया है। अधिकारियों ने बताया कि रातभर हुई तेज बारिश के कारण टूनरी गधेरे में बाढ़ आ गई और मलबा पिंडर नदी में मिलने से पहले तहसील परिसर तथा आसपास के घरों में घुस गया।

Advertisement

चमोली के अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण थराली और आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि सागवाड़ा में 20 वर्षीय युवती कविता और चेपड़ों में एक अन्य व्यक्ति लापता है। उन्होंने बताया कि रात में ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस सहित राहत एवं बचाव दलों की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई थी, लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के कारण टीम को वहां पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

प्रकाश ने बताया कि प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है और राहत शिविर स्थापित किए जा रहे हैं। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी भी तड़के ही मौके के लिए रवाना हो गए हैं। चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, थराली को जोड़ने वाला कर्णप्रयाग–ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग, मिंग गधेरे के पास मलबा आने से बंद हो गया है।

इसके अलावा, थराली–सागवाड़ा मोटर मार्ग तथा डूंगरी मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बाद, जिला प्रशासन ने तीन विकासखंडों के सभी स्कूलों में शनिवार के लिए अवकाश घोषित कर दिया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आपदा को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं और वह स्वयं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।''

Advertisement
Tags :
Chamoli cloud burstHindi NewsTharali cloud burstTharali disasterUttarakhand Newsउत्तराखंड समाचारचमोली बादल फटाथराली आपदाथराली बादल फटाहिंदी समाचार