Thar accident: होशियारपुर में थार दुर्घटना: दो स्कूली छात्रों की दर्दनाक मौत, इलाके में शोक की लहर
Thar accident: पंजाब के होशियारपुर जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब छात्रों की तेज रफ्तार थार गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों की पहचान गांव ढाडा खुर्द के सरपंच हरदीप सिंह के पुत्र हर्षवीर सिंह मान (17) और गांव मुक्खोमजारा निवासी हरसिमरन सिंह (18) के रूप में हुई है। दोनों युवक माहिलपुर के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र थे और आपस में घनिष्ठ मित्र थे।
थाना माहिलपुर के प्रभारी सुखविंदर सिंह के अनुसार, यह हादसा गांव पालदी के निकट हुआ, जब दोनों छात्र माहिलपुर से अपने गांव ढाडा खुर्द की ओर लौट रहे थे। गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ने के बाद वह सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।