Thane Chawl Collapse ठाणे में चॉल का छज्जा गिरा, 30 लोग सुरक्षित निकाले गए
Thane Chawl Collapse महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार देर रात एक दो मंजिला चॉल का छज्जा गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे के तुरंत बाद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर तेज कार्रवाई करते हुए करीब 30 फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।
दिवा इलाके स्थित सावलाराम स्मृति चॉल में शनिवार रात 11 बजकर 36 मिनट पर छज्जा अचानक ढह गया। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी के अनुसार चॉल में 21 फ्लैट बने थे और इनमें 50 से 55 लोग रह रहे थे। छज्जा गिरने के बाद इनमें से कुछ फ्लैटों में 30 लोग फंस गए थे, जिन्हें दमकल कर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया।
हादसे के बाद नगर निगम अधिकारियों ने पूरी इमारत को असुरक्षित घोषित कर दिया है। यासीन तड़वी ने बताया कि चॉल की स्थिति खराब होने के कारण सभी फ्लैट खाली करा लिए गए हैं ताकि किसी भी तरह के संभावित खतरे से बचा जा सके।
