मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Thaipusam Celebration : सिंगापुर में 16 हजार लोगों ने मनाया थाईपुसम उत्सव, तमिल हिंदुओं ने की भगवान मुरुगन की पूजा

Thaipusam Celebration : सिंगापुर में 16 हजार लोगों ने मनाया थाईपुसम उत्सव, तमिल हिंदुओं ने की भगवान मुरुगन की पूजा
Advertisement

सिंगापुर, 12 फरवरी (भाषा)

Thaipusam Celebration : सिंगापुर में मनाए गए ‘थाईपुसम' महोत्सव के दौरान मंगलवार को लगभग 16 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान मुरुगन की पूजा की।

Advertisement

श्रद्धालुओं ने 10 फरवरी की रात ‘लिटिल इंडिया' परिसर में श्रीनिवास पेरुमल मंदिर से लेकर केंद्रीय व्यापारिक जिले में टैंक रोड स्थित श्री तेंडायुथपानी मंदिर तक 3.2 किलोमीटर पैदल यात्रा की।

थाईपुसम तमिल हिंदुओं का एक प्रमुख धार्मिक त्योहार है और इसे सिंगापुर तथा मलेशिया में भी उसी तरह मनाया जाता है, जैसे यह भारत के दक्षिणी भाग में मनाया जाता है। स्ट्रेट्स टाइम्स समाचार पत्र ने महोत्सव में आए सरवणन राजासुरन (30) के हवाले से कहा, ‘‘मैं 21 दिनों की तैयारी के बाद यहां हूं।''

नुषा दक्षिणि (25) ने ‘पाल कावड़ी' (लकड़ी का फ्रेम जिसके दोनों ओर दूध के बर्तन रखे होते हैं) का अभ्यास किया। नुशा ने कहा, ‘‘इस कावड़ी को ले जाने से पहले मैंने 30 दिनों तक उपवास रखा था....।''

गृह एवं विधि मंत्री के. षणमुगम महोत्सव के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने उत्सव के दौरान व्यवस्था की सराहना की। हालांकि उन्होंने कहा कि टैंक रोड स्थित मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को लंबा इंतजार करना पड़ा और इस स्थिति में सुधार के लिए कुछ कदम उठाया जा सकता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsHindu Festivallatest newsSingaporeSingapore Hindu FestivalSingapore Thaipusam CelebrationSri Tendayuthapani TempleTamil HindusThaipusam Celebrationदैनिक ट्रिब्यून न्यूजश्री तेंडायुथपानी मंदिरहिंदी समाचार