Tesla का मुंबई डेब्यू : जानिए मॉडल Y की कीमत कितनी होगी
मुंबई, 16 जुलाई (एजेंसी)
टेक अरबपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला ने भारत में अपने पहले उत्पाद मॉडल Y की कीमत लगभग 59.9 लाख रुपये तय की है। मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में इसके पहले एक्सपीरियंस सेंटर के उद्घाटन के साथ ही कंपनी ने देश में औपचारिक रूप से प्रवेश किया।
टेस्ला की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह कीमत भारत में टेस्ला की किसी भी प्रमुख वैश्विक मार्केट में सबसे अधिक है। अमेरिका में यही मॉडल लगभग $44,990 (₹37.5 लाख) में उपलब्ध है, जबकि चीन और जर्मनी में यह कीमत और भी कम है।
भारत के लिए अलग रणनीति
टेस्ला भारत में अपने वाहनों का स्थानीय निर्माण न करके सीधे आयात कर रही है, हालांकि इस पर करीब 70% शुल्क और कर लगते हैं। इसके बावजूद कंपनी का फोकस लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार बाजार पर है, जो फिलहाल भारत में EV बिक्री का केवल 4% है।
टाटा या महिंद्रा नहीं, मुकाबला BMW-Mercedes से
भारत में टेस्ला का सीधा मुकाबला घरेलू कंपनियों टाटा मोटर्स या महिंद्रा से नहीं, बल्कि BMW, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी जैसी जर्मन लग्ज़री ब्रांड्स से होगा, जो पहले से ही इस सेगमेंट में मौजूद हैं।
कीमत और फीचर्स
Model Y Rear-Wheel Drive: 60 लाख रुपये (अनुमानित)
Model Y Long-Range RWD: 68 लाख रुपये
ऑन-रोड कीमत (मुंबई) : 61 लाख रुपये
बुकिंग अमाउंट: 22,220 रुपये
कंपनी ने साथ ही “फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD)” क्षमता भी उपलब्ध कराई है, जिसकी कीमत ₹6 लाख अतिरिक्त होगी। हालांकि वर्तमान में यह सिस्टम पूरी तरह से ऑटोनॉमस नहीं है और सक्रिय चालक निगरानी की आवश्यकता है।
शोरूम में झलक, लेकिन गोपनीयता बनी रही
मुंबई के शोरूम में मॉडल Y को काले और भूरे कवर से ढका गया था, और आम लोगों की एंट्री पर सख्त नियंत्रण था। उद्घाटन कार्यक्रम में न दर्शक नजर आए, न ही फोटो सेशन की अनुमति।
डिलीवरी कब?
टेस्ला के मुताबिक, तीसरी तिमाही (अगस्त-सितंबर) से डिलीवरी शुरू होगी।