Tesla का भारत प्लान: मुंबई से शुरुआत, दिल्ली-गुरुग्राम में भी जल्द बिक्री शुरू
ट्रिब्यून वेब डेस्क
चंडीगढ़, 15 जुलाई
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने भारत में अपने पहले शोरूम की शुरुआत के साथ ही देश में विस्तार की बड़ी योजना पेश की है। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलने के बाद अब कंपनी दिल्ली और गुरुग्राम में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी।
दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम से मॉडल Y की बिक्री शुरू
टेस्ला भारत में सीधे ग्राहक को बिक्री (Direct-to-Consumer) मॉडल अपनाएगी, जैसा वह अमेरिका और अन्य देशों में करती है। शुरुआत Redesigned Model Y से की जाएगी, जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सबसे पहले दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में शुरू होगी।
V4 सुपरचार्जर: 15 मिनट में 267 किलोमीटर की रेंज
पहली डिलीवरी से पहले टेस्ला देशभर में V4 सुपरचार्जर नेटवर्क तैयार कर रही है। नई पीढ़ी के ये चार्जर केवल 15 मिनट में कार को 267 किमी तक की रेंज देने में सक्षम हैं।
चार्जिंग प्लान के तहत
- मुंबई में 4 लोकेशन पर 16 सुपरचार्जर
- दिल्ली में भी 4 लोकेशन पर 16 सुपरचार्जर
- शॉपिंग मॉल्स जैसे सार्वजनिक स्थानों पर 16 डेस्टिनेशन चार्जर
लंबी दूरी के प्लान, सर्विस नेटवर्क भी होगा तैयार
टेस्ला के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह भारत में कंपनी की "औपचारिक मौजूदगी की दिशा में पहला कदम" है। इसके तहत कंपनी न सिर्फ बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क पर निवेश कर रही है, बल्कि सेवा सुविधाएं (सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर) भी विकसित की जा रही हैं ताकि ग्राहकों को दीर्घकालिक भरोसा मिल सके।