Terrorist Property Kashmir गांदरबल में तीन आतंकवादियों की 3.2 करोड़ की संपत्ति जब्त
श्रीनगर, 12 जुलाई (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गांदरबल जिले में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सक्रिय तीन आतंकवादियों की संपत्तियों को कुर्क किया है। जब्त की गई अचल संपत्तियों की अनुमानित कीमत 3.2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम—UAPA के तहत दर्ज एक मामले के आधार पर की गई। कुर्क की गई जमीन नौ कनाल से अधिक है, जिसे कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ज़ब्त किया गया।
तीनों आतंकवादियों की पहचान कुराग निवासी फारूक अहमद राठेर, हाटबुरा निवासी नूर मोहम्मद पार्रे और खुरहामा निवासी मोहम्मद मकबूल सोफी के रूप में हुई है। सभी आतंकी लंबे समय से पीओके से आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हैं और घाटी में युवाओं को उकसाने और आतंकी नेटवर्क को सक्रिय रखने में शामिल रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि आतंकी तत्वों को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके और जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित हो सके।