अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल न कर पाएं आतंकी संगठन
भारत की अपील-अंतर्राष्ट्रीय समुदाय करे सुनिश्चित
Advertisement
भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद सहित संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठन और उनके मददगार अब आतंकवादी गतिविधियों के लिए अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल न कर पाएं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा, ‘भारत अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है।’ उन्होंने पाकिस्तान का संदर्भ देते हुए कहा,‘अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा घोषित आतंकी संगठन और व्यक्ति जैसे कि आईएसआईएल (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवांट), अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए न कर पाएं।’
Advertisement
Advertisement
×