Terror of Monkeys : बंदर बना 'ज्वेल थीफ'... वृंदावन में दिनदहाड़े लूटे हीरों के आभूषण, पुलिस भी हो गई हैरान
वृंदावन में 20 लाख रुपये के हीरों के आभूषण से भरा थैला छीन ले गया बंदर
Advertisement
मथुरा (उप्र), 7 जून (भाषा)
वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी की फूल-बंगला सेवा करने पहुंचे अलीगढ़ के आभूषण कारोबारी अभिषेक अग्रवाल की जान उस समय सांसत में आ गई जब एक बंदर 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण से भरा उनका थैला छीनकर भाग गया।
Advertisement
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि अभिषेक अग्रवाल वीरवार को परिवार के साथ ठाकुर जी की फूल-बंगला सेवा करने पहुंचे थे। वह शुक्रवार को लौट रहे थे। जब वह पार्किंग में थे तभी अचानक एक बंदर उनके हाथ से उनका थैला छीन कर ले गया। उसमें 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण थे।
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) संदीप सिंह ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने बंदर की घेराबंदी कर घंटों की मशक्कत के बाद बैग सही सलामत हासिल कर उसके मालिक को सौंप दिया।
Advertisement
×