मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टेनिस खिलाड़ी की हत्या : आरोपी पिता एक दिन के रिमांड पर

गुरुग्राम, 11 जुलाई (एजेंसी) गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि वह टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि घटना के समय उसकी मां क्या...
Advertisement

गुरुग्राम, 11 जुलाई (एजेंसी)

गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि वह टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि घटना के समय उसकी मां क्या कर रही थीं। राधिका के चाचा की शिकायत के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर ही मौजूद थीं।

Advertisement

आरोप है कि गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित अपने मकान में बृहस्पतिवार को दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका (25) की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। गुरुग्राम की एक अदालत ने शुक्रवार को दीपक यादव को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। राधिका पिछले साल एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं, जिसमें एक अन्य कलाकार भी था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि इस म्यूजिक वीडियो की वजह से घर में तनाव पैदा हुआ हो।

Advertisement
Show comments