टेनिस खिलाड़ी की हत्या : आरोपी पिता एक दिन के रिमांड पर
गुरुग्राम, 11 जुलाई (एजेंसी) गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि वह टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि घटना के समय उसकी मां क्या...
Advertisement
गुरुग्राम, 11 जुलाई (एजेंसी)
Advertisement
गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि वह टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि घटना के समय उसकी मां क्या कर रही थीं। राधिका के चाचा की शिकायत के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर ही मौजूद थीं।
आरोप है कि गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित अपने मकान में बृहस्पतिवार को दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका (25) की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। गुरुग्राम की एक अदालत ने शुक्रवार को दीपक यादव को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। राधिका पिछले साल एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं, जिसमें एक अन्य कलाकार भी था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि इस म्यूजिक वीडियो की वजह से घर में तनाव पैदा हुआ हो।
Advertisement
×