Tenkasi Bus Crash तमिलनाडु के टेण्कासी में दो बसों की टक्कर, छह की मौत
तमिलनाडु के टेण्कासी जिले में सोमवार को दो यात्री बसों की आमने-सामने हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और पचास से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, हादसे के समय दोनों बसों में करीब पचपन...
Advertisement
तमिलनाडु के टेण्कासी जिले में सोमवार को दो यात्री बसों की आमने-सामने हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और पचास से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, हादसे के समय दोनों बसों में करीब पचपन लोग सवार थे।
दोनों बसें तेज रफ्तार में थीं और अचानक आमने-सामने भिड़ गईं।
Advertisement
कई यात्री सीटों से उछलकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हुए। हाथ, पैर और सिर में फ्रैक्चर सहित कई गंभीर चोटें सामने आईं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में तेज रफ्तार को संभावित कारण माना जा रहा है। अंतिम कारण रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होंगे।
Advertisement
