Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Temple Donation Controversy: तमिलनाडु में फिल्म पीके जैसा मामला, मंदिर की दानपेटी में गिरा iPhone, पुजारी ने देने से किया मना

Temple Donation Controversy: तमिलनाडु में फिल्म पीके जैसा मामला, मंदिर की दानपेटी में गिरा iPhone, पुजारी ने देने से किया मना
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 22 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Temple Donation Controversy तमिलनाडु के एक मंदिर से फिल्म पीके जैसा मामला सामने आया है, जहां से एक भक्त के आईफोन को वापिस करने के अनुरोध को स्वीकार कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के एक मंदिर ने कथित तौर पर एक भक्त के iPhone 16 Pro Max को वापस करने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, क्योंकि उसने गलती से एप्पल डिवाइस को मंदिर में 'दान बॉक्स' में गिरा दिया था।

Advertisement

मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि मंदिर की दान पेटी में डाली गई कोई भी चीज देवता की होती है। रिपोर्ट के अनुसार, विनयागपुरम के निवासी दिनेश चेन्नई के पास थिरुपुरुर में अरुलमिगु कंदस्वामी में अपना iPhone लेने आए थे, लेकिन शुक्रवार को खाली हाथ लौट आए।

पिछले महीने, दिनेश अपने परिवार के साथ वहां गए थे और पूजा करने के बाद दान पेटी में कुछ पैसे डालने गए। अपनी शर्ट की जेब से नोट निकालते समय Apple डिवाइस बॉक्स में गिर गई। उन्होंने मंदिर के अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन उन्हें बताया गया कि एक बार दान पेटी में चढ़ावा डाल देने के बाद यह देवता की “संपत्ति” बन जाती है।

इसके अलावा, परंपरा के अनुसार दान पेटी को दो महीने में केवल एक बार खोला जाता है। इसके बाद, दिनेश ने एचआर और सीई (हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती) अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दान पेटी के खुलने के बारे में सूचित करने का अनुरोध किया गया।

शुक्रवार को जब मंदिर के अधिकारियों ने आखिरकार बॉक्स खोला तो दिनेश अपना आईफोन लेने के लिए वहां पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने अपना रुख नहीं बदला। हालांकि, उन्हें फोन से कोई भी महत्वपूर्ण डेटा डाउनलोड करने के लिए सिम कार्ड लेने का विकल्प दिया गया था।

मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने कहा, "हमें यह स्पष्ट नहीं है कि क्या उन्होंने इसे एक भेंट के रूप में गिराया और बाद में अपना विचार बदल दिया क्योंकि दान पेटी की लोहे की बाड़ से अच्छी तरह से सुरक्षित है।"

Advertisement
×