तेलंगाना में महिला ने रेलवे ट्रैक को समझा सड़क, पटरियों पर दौड़ाई कार, Video वायरल
चंडीगढ़, 27 जून (वेब डेस्क)
Car on railway track: तेलंगाना के शंकरपल्ली से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने रेलवे ट्रैक को सड़क समझकर अपनी कार पटरियों पर दौड़ा दी। यह खतरनाक नजारा न केवल रेलवे कर्मचारियों को हैरान कर गया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
बताया जा रहा है कि महिला जब कार चला रही थी, तब वह नशे में धुत थी। उसे यह तक पता नहीं था कि वह सड़क पर कार चला रही है या रेल ट्रैक पर।
घटना के दौरान महिला ने तेज रफ्तार से कार को पटरियों पर चलाया, जबकि आसपास मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन महिला ने किसी की बात नहीं मानी और अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल दिया।
बताया जा रहा है कि महिला ने कार को 8 किलोमीटर तक ट्रैक पर चलाने के बाद रेलवे लाइन से हटा दिया, जहां कार एक पेड़ से टकरा गई और रुक गई। टक्कर से कार की खिड़कियां टूट गईं और उसके बाद वह लोहे की रॉड लेकर बाहर आई और अधिकारियों पर हमला कर दिया जिन्होंने उसे रोकने की कोशिश की।
शुरुआती जांच में पता चला है कि वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और हैदराबाद में एक आईटी कंपनी में काम करती थी और हाल ही में उसकी नौकरी चली गई थी। वह बहुत ज़्यादा नशे में भी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना के चलते बेंगलुरु-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन को बीच ट्रैक पर रोकना पड़ा, जिससे रेल संचालन भी प्रभावित हुआ। फिलहाल रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
वायरल वीडियो के नीचे लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे "प्राइवेट वंदे भारत" कह रहा है तो कोई "जीटीए गेम का लाइव वर्जन" बता रहा है। वहीं कुछ महिलाएं इस लापरवाही को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही हैं।