Telangana Wedding: एक दूल्हा, दो दुल्हन और सात फेरे... तेलंगाना में अनोखी शादी चर्चा में
चंडीगढ़, 29 मार्च (ट्रिन्यू)
Telangana Wedding: तेलंगाना के कोमराम भीम आसिफाबाद जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां एक युवक ने दो युवतियों के साथ एक ही मंडप में विवाह किया। इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गुमनूर गांव के निवासी सूर्यदेव ने लाल देवी और झालकारी देवी नामक दो युवतियों से प्रेम संबंध होने के बाद दोनों से एक ही समारोह में विवाह करने का फैसला किया। शादी का आयोजन पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया, जिसमें परिवार, रिश्तेदार और गांव के लोग भी शामिल हुए।
गांव वालों की सहमति से हुआ विवाह
बताया जा रहा है कि पहले गांव के बुजुर्ग इस शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन बाद में वे मान गए और शादी संपन्न कराई। खास बात यह रही कि शादी के निमंत्रण पत्र में दोनों दुल्हनों के नाम भी छपे थे और समारोह को भव्य रूप से आयोजित किया गया।
भारत में बहुविवाह अवैध
हालांकि, हिंदू विवाह अधिनियम के तहत भारत में हिंदुओं के लिए बहुविवाह गैरकानूनी है। इसके बावजूद कुछ इलाकों में ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। 2021 में तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में भी एक युवक ने दो महिलाओं से एक ही मंडप में शादी की थी। इसी तरह, 2022 में झारखंड के लोहरदगा में भी ऐसा मामला देखने को मिला था।