Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Telangana Tunnel Rescue : फंसे हुए 4 लोगों की पता चली ‘लोकेशन', मंत्री कृष्ण राव बोले- रविवार शाम तक निकाल लिया जाएगा बाहर

कृष्ण राव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में काफी प्रगति हुई है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
तेलंगाना के नगरकुर्नूल जिले में एसएलबीसी परियोजना में एक सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद उसमें फंसे आठ लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। पीटीआई फोटो
Advertisement

नागरकुरनूल, 1 मार्च (भाषा)

तेलंगाना में एक सुरंग ढहने के बाद सप्ताहभर से जारी बचाव अभियान के दौरान एक सफलता तब मिली जब इसमें फंसे कुल 8 लोगों में से चार के ‘लोकेशन' का पता लगा लिया गया। यह जानकारी राज्य के आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने शनिवार को दी।

Advertisement

रविवार शाम तक उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा

सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी के साथ, बचाव अभियान में शामिल अधिकारियों की बैठक में शामिल कृष्ण राव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में काफी प्रगति हुई है। मेरे विचार से रडार के जरिए चार लोगों के लोकेशन का पता लगा लिया गया है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि रविवार शाम तक उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा। ऐसा लगता है कि अन्य 4 लोग सुरंग खोदने की मशीन (टीबीएम) के नीचे फंसे हुए हैं। जिन 4 लोगों के बारे में पता चला है, उनकी स्थिति के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने याद दिलाया कि उन्होंने पहले ही दिन कहा था कि बचने की संभावना बहुत कम है।

450 फुट ऊंची टीबीएम को काटा जा रहा

450 फुट ऊंची टीबीएम को काटा जा रहा है। इस अभियान में करीब 11 एजेंसियों के कर्मी शामिल हैं। अभियान में देरी को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना का जिक्र करते हुए कृष्ण राव ने कहा कि इस प्रयास में शामिल लोग विशेषज्ञ हैं, लेकिन सुरंग के अंदर कीचड़ सहित अन्य स्थितियों को देखते हुए बचाव कार्य जटिल है।

बचाव अभियान जोर-शोर से जारी

श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग की छत ढहने से उसके नीचे 22 फरवरी से 8 लोग (इंजीनियर और श्रमिक) फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जोर-शोर से जारी है।

Advertisement
×