ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Telangana Tunnel Rescue : ठोस कार्ययोजना तैयार, 2 दिनों में बचाव अभियान पूरा होने की उम्मीद; सिंचाई मंत्री का बयान 

ढह गई सुरंग से पानी निकालने का काम जारी रहेगा
Advertisement
नगरकुरनूल (तेलंगाना), 26 फरवरी (भाषा)

तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने बुधवार को कहा कि एसएलबीसी सुरंग के शनिवार को आंशिक रूप से ढह जाने के बाद उसमें फंसे 8 लोगों को निकालने का समूचा बचाव अभियान तेज गति से काम करने के साथ ही दो दिनों में पूरा हो जाएगा।

Advertisement

मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगी कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य के अधिकारियों के साथ चर्चा की एवं स्थिति का आकलन किया। एनडीआरएफ, सेना, एसडीआरएफ के अधिकारियों, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत सभी अधिकारियों के साथ पूरे अभियान की समीक्षा की गई है...हमने आज ठोस कार्ययोजना बनाई है कि हम (सुरंग में) कीचड़ के अंदर जाएंगे। अब हमें उम्मीद है कि हम दो दिन में समूचे अभियान को पूरा कर लेंगे।

हमने कार्ययोजना और समयसीमा तय कर ली है एवं अब हम आगे बढ़ेंगे। बचावकर्मियों की जान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को बचाव अभियान की गति धीमी कर दी गई थी। ढह गई सुरंग से पानी निकालने का काम जारी रहेगा और अंदर लगी ‘टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम)' को गैस कटर की मदद से टुकड़ों में काटकर बाहर निकाला जाएगा। इसके बाद सेना, नौसेना, ‘रैट माइनर्स' एवं एनडीआरएफ की टीम लापता 8 लोगों को बचाने के लिए एक और गंभीर प्रयास करेंगी लेकिन बचावकर्मियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अब भी आस है कि अंदर फंसे लोग जीवित हैं, तो उन्होंने कहा कि हमने आस पूरी तरह नहीं छोड़ी है। हम उन्हें बचाने और बाहर निकालने के इरादे से अपने काम पर आगे बढ़ रहे हैं। श्रीशैलम वाम तट नहर (एसएलबीसी) सुरंग परियोजना पर काम कर रहे 8 कर्मचारी 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद अंदर फंस गए थे।

Advertisement
Tags :
CM A Revanth ReddyCM Hemant SorenDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIrrigation Minister N Uttam Kumar ReddyJharkhandlatest newsSlbc Tunnel CollapseSrisailam Tunnel Canal ProjectSrisailam Tunnel Rescue OperationTelanganaTelangana Tunnel AccidentTelangana Tunnel Accident UpdateTelangana Tunnel RescueTunnel Accidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार