ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Telangana Tunnel Accident : 22वें दिन भी जारी सुरंग में लापता 7 लोगों की तलाश, अब रोबोट्स हटा रहे मिट्टी

Telangana Tunnel Accident : 22वें दिन भी जारी सुरंग में लापता 7 लोगों की तलाश, अब रोबोट्स हटा रहे मिट्टी
तेलंगाना के नगरकुर्नूल जिले में एसएलबीसी परियोजना में एक सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद उसमें फंसे आठ लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। पीटीआई फोटो
Advertisement

नागरकुरनूल (तेलंगाना), 16 मार्च (भाषा)

Telangana Tunnel Accident : तेलंगाना के नागरकुरनूल में ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल' (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके अंदर 22 फरवरी से फंसे सात लोगों को खोजने के लिए जारी तलाश अभियान के तहत रविवार को बचाव दलों और संबंधित उपकरण को सुरंग के भीतर भेजा गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

शनिवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अभियान में मिट्टी हटाने के लिए एक स्वायत्त ‘हाइड्रोलिक-संचालित रोबोट' का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही 30 अश्वशक्ति (हॉर्सपावर) क्षमता वाले ‘लिक्विड रिंग वैक्यूम पंप' और ‘वैक्यूम टैंक मशीन' जैसे उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो सुरंग के अंदर मिट्टी और मलबे को तेजी से हटाने में मदद करते हैं।

बयान में कहा गया कि इन उपकरणों के उपयोग से तलाश अभियान में तेजी आई है। विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘कन्वेयर बेल्ट' का उपयोग करके सुरंग से प्रति घंटे लगभग 620 घन मीटर मिट्टी और मलबा हटाया जा सकता है। सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, एचआरडीडी (मानव अवशेषों का पता लगाने में मदद करने वाले खोजी कुत्ते), सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज, हैदराबाद स्थित रोबोटिक्स कंपनी और अन्य एजेंसियों की टीम इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हैं।

पानी निकालने के प्रयास समेत तलाश अभियान चौबीसों घंटे जारी है। एसएलबीसी परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के बाद इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग इसमें फंस गए थे। ‘टनल बोरिंग मशीन' (टीबीएम) ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले गुरप्रीत सिंह का शव नौ मार्च को बरामद किया गया था। उनका शव पंजाब में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।

Advertisement
Tags :
CM A Revanth ReddyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsSlbc Tunnel CollapseSrisailam Tunnel Canal ProjectSrisailam Tunnel Rescue OperationTelanganaTelangana Tunnel AccidentTelangana Tunnel Accident UpdateTelangana Tunnel RescueTunnel Accidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार