ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Telangana Tunnel Accident : 12 दिन से सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए जारी खुदाई, कीचड़ और पानी बन रही चुनौती

Telangana Tunnel Accident : 12 दिन से सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए जारी खुदाई, कीचड़ और पानी बन रही चुनौती
Advertisement

नगरकुरनूल (तेलंगाना), 5 मार्च (भाषा)

Telangana Tunnel Accident : तेलंगाना के नगरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के निर्माणाधीन खंड के ढहने के बाद पिछले 12 दिन से सुरंग में फंसे आठ लोगों के बचाव का अभियान बुधवार को तेज गति से जारी है।

Advertisement

बचाव अभियान के तहत वैज्ञानिकों द्वारा सुझाए गए स्थानों पर मानव उपस्थिति का पता लगाने के लिए खुदाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कर चालू की गई ‘कन्वेयर बेल्ट', सुरंग में बचाव दलों को मलबे को बाहर निकालने में मदद कर रही है। दुर्घटना के बाद 22 फरवरी को बेल्ट क्षतिग्रस्त हो गई थी।

बचाव दल हैदराबाद में राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के वैज्ञानिकों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य स्थानों पर भी खुदाई कर रहे हैं, जो मानव उपस्थिति का पता लगाने के लिए ‘ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार' (जीपीआर) का उपयोग कर रहे हैं। सुरंग के अंदर कीचड़ और पानी सहित कठिन परिस्थितियों ने बचाव कर्मियों के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।

वैज्ञानिकों द्वारा पहचाने गए अन्य स्थानों पर पहले किए गए निरीक्षणों में मानव उपस्थिति के कोई संकेत नहीं मिले थे। अधिकारियों ने मंगलवार शाम को बताया कि दिल्ली स्थित राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि भी बचाव कार्य में शामिल हो गए हैं। वैज्ञानिक सुरंग में भूकंप विज्ञान से संबंधित अध्ययन करेंगे।

अधिकारियों के अनुसार, टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के अंतिम हिस्सों को गैस कटर का उपयोग करके काटा जाएगा और ‘लोको ट्रेन' में सुरंग से बाहर लाया जाएगा। एसएलबीसी परियोजना सुरंग में 22 फरवरी से इंजीनियर और मजदूर समेत आठ लोग फंसे हुए हैं और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारतीय सेना, नौसेना और अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :
CM A Revanth ReddyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsSlbc Tunnel CollapseSrisailam Tunnel Canal ProjectSrisailam Tunnel Rescue OperationTelanganaTelangana Tunnel AccidentTelangana Tunnel Accident UpdateTelangana Tunnel RescueTunnel Accidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार