Telangana: तेलंगाना में दवा उत्पादन प्लांट में विस्फोट, 8 लोगों की मौत, कई घायल
संगारेड्डी (तेलंगाना), 30 जून (भाषा) Telangana News: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक दवा उत्पादन संयंत्र (Pharmaceutical Production Plant) में हुए संदिग्ध विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और करीब 14 लोग घायल...
संगारेड्डी (तेलंगाना), 30 जून (भाषा)
Telangana News: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक दवा उत्पादन संयंत्र (Pharmaceutical Production Plant) में हुए संदिग्ध विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और करीब 14 लोग घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पशम्यलारम औद्योगिक क्षेत्र में सिगाची फार्मा कंपनी में दुर्घटनास्थल पर कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं। सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक दवा कंपनी है।
घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और अभी उनकी स्थिति का पता नहीं है। बचाव अभियान जारी है। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह विस्फोट था, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह विस्फोट ही था।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया और अधिकारियों को फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाने तथा उन्हें आधुनिक उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।