तेजस्वी यादव बोले- अति पिछड़ा समाज से डिप्टी CM बनाने की घोषणा से घबराया NDA
Tejashwi Yadav: कहा- “प्रधानमंत्री ने बिहार को ठगा, जनता अब बदलाव के मूड में है”
Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर से राजद प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार की जनता परिवर्तन के मूड में है और राज्य में महागठबंधन के पक्ष में पूरा माहौल बन चुका है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत में इंडिया गठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री कल बिहार आए, लेकिन उनके भाषण का हर एक शब्द नकारात्मक था। उन्होंने कुछ भी सकारात्मक नहीं कहा। पिछले 11 साल से आप प्रधानमंत्री हैं, लेकिन बिहार को आपने दिया क्या?”
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री केवल गुजरात के विकास की बात करते हैं, लेकिन बिहार की उपेक्षा करते हैं। उन्होंने कहा, “आप गुजरात में फैक्ट्री लगाएं, लेकिन बिहार में जीत चाहते हैं यह संभव नहीं है। प्रधानमंत्री ने बिहार को केवल ठगा है। जितना उन्होंने गुजरात को दिया है, उसका 1% भी बिहार को नहीं दिया।”
राजद नेता ने आगे कहा कि बिहार हर मामले में गुजरात से बड़ा है और “देश का हर दसवां व्यक्ति बिहार से है।” उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब हर वादे और हर वंचना का हिसाब मांग रही है, लेकिन प्रधानमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से राजद ने अति पिछड़ा समाज से उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है, तब से एनडीए नेता घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा के लोग अतिपिछड़ा समाज से नफरत करने लगे हैं। यह मानसिकता बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।”

