Tejashwi Yadav Birthday : राहुल की बर्थडे विश में सियासी संदेश, तेजस्वी संग बदलाव का किया वादा
राहुल ने तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी, कहा: हम बदलाव सुनिश्चित करेंगे
Tejashwi Yadav Birthday : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को रविवार को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि हम बिहार के लोगों के लिए बदलाव, रोजगार, समानता और प्रगति सुनिश्चित'' करेंगे। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार यादव रविवार को 36 वर्ष के हो गए।
राहुल ने एक्स पर लिखा कि तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप खुशहाल रहें, तंदुरुस्त रहें - बिहार की जनता को परिवर्तन, रोजगार, समानता और प्रगति हम जरूर दिलाएंगे। राहुल ने अगस्त में बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मोटरसाइकिल चलाते हुए अपनी और यादव की एक तस्वीर भी साझा की।
बिहार में दो चरणों में मतदान हो रहे हैं। पहले चरण के तहत छह नवंबर को मतदान हुआ था और 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' ने यादव को मुख्यमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस गठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल मुख्य घटक हैं।

