मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दुबई एयरशो में तेजस क्रैश, कांगड़ा के पायलट की मौत

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस शुक्रवार को दुबई एयरशो के दौरान क्रैश हो गया और इसमें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गयी। पिछले 19 महीनों में इस स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट...
दुबई में एयर शो के दौरान उड़ान भरता तेजस और थोड़ी देर में ही हो गया क्रैश। -प्रेट्र
Advertisement

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस शुक्रवार को दुबई एयरशो के दौरान क्रैश हो गया और इसमें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गयी। पिछले 19 महीनों में इस स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) से जुड़ा यह दूसरा क्रैश है। पिछले साल मार्च में एक तेजस पोखरण रेगिस्तान में सैन्य अभ्यास से लौटते समय जैसलमेर में एक आवासीय कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस हादसे में पायलट विमान से सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया था।

शुक्रवार को जब हादसा हुआ, तब पायलट ‘बैरल रोल’ कर रहा था। जमीन पर गिरते ही विमान आग का गोला बन गया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पायलट ने जेट को स्थिर करने की कोशिश की, लेकिन वह समय पर इजेक्ट नहीं कर सका। वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘आईएएफ को इस हादसे में हुए जानमाल के नुकसान पर बहुत दुख है और वह शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया जा रहा है।’

Advertisement

विंग कमांडर स्याल दिसंबर 2009 में वायुसेना में कमीशन हुए थे और 184वें कोर्स से थे। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें प्रदेश का एक बहादुर बेटा बताते हुए कहा कि उनका जाना बहुत दुखद और दिल तोड़ने वाला है। उन्होंने कहा, ‘शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं बहादुर बेटे के अदम्य साहस, लगन और देश सेवा के प्रति समर्पण को दिल से श्रद्धांजलि देता हूं।’

क्रैश के कारण का पता लगाने के लिए फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को वायुसेना वापस लाएगी। सूत्रों ने कहा कि क्रैश के पीछे फ्लाई-बाय-वायर सिस्टम में खराबी, कंट्रोल सिस्टम या इंजन फेलियर जैसे कई कारण हो सकते हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का बनाया यह फाइटर जेट अमेरिकी फर्म जनरल इलेक्िट्रक के बनाए एफ-404 इंजन से चलता है। एचएएल ने पहले बैच में 38 जेट डिलीवर किए थे। अपग्रेडेड वेरिएंट तेजस मार्क-1ए के 180 जेट डिलीवर किए जाने हैं।

Advertisement
Show comments