तेज प्रताप यादव ने X पर लिखी भावुक पोस्ट, लिखा पापा आप नहीं होते तो...
चंडीगढ़, 1 जून (वेब डेस्क)
Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार सुबह एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद को सियासी साजिशों का शिकार बताया। उन्होंने इशारों में कुछ "जयचंद जैसे लालची लोगों" पर निशाना साधा, जिसे सियासी गलियारों में उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव की ओर इशारा माना जा रहा है।
तेज प्रताप ने 'एक्स' पर लिखा, "मेरे प्यारे मम्मी-पापा... मेरी सारी दुनिया आप दोनों में समाई है। आप हैं तो सब कुछ है मेरे पास। पापा आप नहीं होते तो न ये पार्टी होती और न मेरे साथ राजनीति करने वाले जयचंद जैसे लोग।" इस पोस्ट को लेकर सियासी अटकलें तेज हैं। माना जा रहा है कि यह निशाना लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक और राजनीतिक तनातनी का परिणाम है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच टकराव तब बढ़ा था जब तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री और तेज प्रताप को सीमित जिम्मेदारियों वाला मंत्रालय सौंपा गया। दूसरी बार जब सरकार बनी तो तेज प्रताप की जिम्मेदारी और घटा दी गई। अंदरखाने यह नाराजगी अब खुलकर सामने आ चुकी है।
हाल ही में तेज प्रताप की एक युवती के साथ फोटो वायरल होने के बाद उनकी छवि और खराब हुई। तलाक का मामला पहले से कोर्ट में लंबित है। इसके बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उन्हें अनुशासनहीनता और मर्यादा भंग के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया। तेजस्वी यादव ने भी साफ कहा, “न तो मुझे यह सब अच्छा लगता है और न ही मैं इसे बर्दाश्त करता हूं।”