Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Violating traffic rules: न ओहदा काम आया, न रुतबा! तहसीलदार ने तोड़ा नियम, पुलिस ने थमाया चालान

Violating traffic rules: तहसीलदार को चालान भरना पड़ा, तब जाकर उनकी गाड़ी छोड़ी गई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Violating traffic rules
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र, कैथल, 10 मार्च

Violating traffic rules: कैथल में सोमवार को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब एक सरकारी अफसर ने अपने रुतबे का इस्तेमाल कर ट्रैफिक नियम तोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक न चली।

Advertisement

ढांड के तहसीलदार अचिन रेलवे फाटक पर लंबी कतार देखकर रॉन्ग साइड से निकलने लगे, मगर ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें मौके पर ही रोक लिया और 500 रुपये का चालान काट दिया। तहसीलदार ने परिचय दिया, रसूख दिखाने की कोशिश की, मगर पुलिस ने साफ कह दिया कि कानून सबके लिए बराबर है!

तहसीलदार अचिन सोमवार सुबह अपनी निजी गाड़ी में लघु सचिवालय कैथल जा रहे थे। करीब 10:30 बजे जब वे रेलवे फाटक पर पहुंचे, तो वहां पहले से लगी गाड़ियों की लंबी लाइन देखकर उन्होंने ‘शॉर्टकट’ अपनाने की सोची, इस पर पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ तहसीलदार की गाड़ी रोकी, बल्कि चालान भी काट दिया।

' मैं तहसीलदार हूं!'... लेकिन पुलिस ने नहीं मानी बात

तहसीलदार ने पुलिस टीम को अपना ओहदा बताया, लेकिन पुलिस अपनी ड्यूटी से टस से मस नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने दबाव बनाने की कोशिश भी की, लेकिन ट्रैफिक पुलिस नियमों के पालन पर अडिग रही। अंततः तहसीलदार को चालान भरना पड़ा, तब जाकर उनकी गाड़ी छोड़ी गई।

नियम तोड़ोगे तो चालान कटेगा

कैथल में रेलवे फाटक पर अकसर लोग रॉन्ग साइड से निकलने की कोशिश करते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और हादसों का खतरा बढ़ता है। ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा ने कहा कि रेलवे फाटक पर नियम तोड़ने से हादसे बढ़ रहे हैं। इसलिए पुलिस इस इलाके में सख्त निगरानी कर रही है। कानून सबके लिए समान है, चाहे कोई भी हो। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।

पहले भी कट चुके हैं अफसरों के चालान

कैथल ट्रैफिक पुलिस पहले भी रसूखदारों पर कार्रवाई कर चुकी है। कुछ समय पहले ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा ने सीआईडी डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज के बेटे का 17 हजार रुपये का चालान काटा था, जिससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई थी। इस मामले में एसएचओ और एक सब-इंस्पेक्टर के बीच बहस तक हो गई थी।

Advertisement
×