Teej Mahotsav 2025 : तीज पर बहनों की झोली भर सकते हैं CM, मंत्रियों की लगी ड्यूटी; बेटियों को ‘लाडो लक्ष्मी’ योजना का इंतजार
हरियाणा में तीज महोत्सव इस बार प्रदेश की बहन-बेटियों के लिए तोहफों से भरा हो सकता है। प्रदेश की नायब सरकार ने तीज पर प्रदेशभर में आयोजन करने का निर्णय लिया है। अंबाला में प्रदेश स्तरीय तीज महोत्सव का आयोजन होगा। सीएम नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि होंगे।
परिवहन, श्रम व बिजली मंत्री अनिल विज तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के अलावा कई मंत्री व विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। तीज पर सीएम बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। प्रदेश की महिलाओं को ‘लाडो लक्ष्मी’ योजना का बेसब्री से इंतजार है। भाजपा ने 2024 के चुनावी ‘संकल्प-पत्र’ में सत्ता में आने के बाद लाडो लक्ष्मी योजना लागू करने का ऐलान किया था। इस योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये मासिक मिलेंगे। प्रदेश सरकार 2025-26 के सालाना बजट में इस योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान भी रख चुकी है।
सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के अधिकारी लाडो लक्ष्मी योजना को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि लाडो लक्ष्मी योजना को शुरू करने की घोषणा तीज महोत्सव कार्यक्रम में ही होगी या फिर इसके लिए सरकार किसी और मौके का इंतजार है। विपक्षी दलों द्वारा भी सरकार पर चुनावी वादों को पूरा करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। मार्च के बजट सत्र में भी विपक्ष ने लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने की मांग की थी।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी किए गए तीज महोत्सव कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों, सभी मंडलायुक्तों, डीजीपी तथा सभी जिलों के डीसी को हिदायतें जारी की हैं। फतेहाबाद में होने वाले तीज महोत्सव कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा मुख्यातिथि होंगे। वहीं हिसार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा की अध्यक्षता में तीज महोत्सव मनाया जाएगा।
जींद में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिढ्ढा को कार्यक्रम का मुख्यातिथि बनाया है। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह रेवाड़ी तथा विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार सिरसा जिला में होने वाले आयोजन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। भिवानी जिला में समाज कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी तथा झज्जर में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल की ड्यूटी लगी है। सोनीपत में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा तथा नारनौल में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव तीज महोत्सव की अध्यक्षता करेंगी।