मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कृषि, स्वास्थ्य में टेक्नोलॉजी निभा सकती है बड़ी भूमिका

बिल गेट्स से बातचीत में बोले मोदी
Advertisement

नयी दिल्ली, 29 मार्च (एजेंसी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य की पहचान 3 ऐसे क्षेत्रों के रूप में की, जहां उनका मानना है कि टेक्नोलॉजी बड़ी भूमिका निभा सकती है। मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स के साथ बातचीत में कहा कि वह दुनिया में डिजिटल विभाजन के बारे में सुना करते हैं और उन्होंने फैसला किया था कि वह भारत में ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि वह कम से कम लागत पर टीके विकसित करने के लिए सर्वीकल कैंसर को लेकर स्थानीय अनुसंधान के लिए वैज्ञानिकों को धन आवंटित करना चाहते हैं और उनकी नयी सरकार टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी, खासकर सभी लड़कियों के लिए। मोदी ने तीसरी बार सत्ता में लौटने का भरोसा जताया। पीएम ने कहा कि डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की जरूरत है। इस पर गेट्स ने कहा कि भारत इस राह में सबसे आगे है। जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर मोदी ने कहा कि दुनिया को विकास को परिभाषित करने के लिए बिजली या इस्पात जैसे मानकों को बदलने की जरूरत है, क्योंकि यह जलवायु विरोधी है और इसके बजाय हरित जीडीपी और हरित रोजगार जैसी शब्दावली को अपनाना चाहिए। एआई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसे कोई जादुई उपकरण या कुछ काम करने के लिए लोगों के आलस्य के विकल्प के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चैटजीपीटी जैसी तकनीक का उपयोग लगातार खुद को बेहतर बनाने के लिए किया जाना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Show comments