Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मेरठ में छात्रा को टीचर ने दी धमकी, बोला- मेरे साथ Oyo नहीं चलेगी तो फेल कर दूंगा

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद किया टीचर को गिरफ्तार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अपनी बात बताती छात्रा। वीडियो ग्रैब
Advertisement

Threat to student: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ क्षेत्र में सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ और धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक सहायक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान अनुराग के रूप में हुई है, जो क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात था।

पुलिस के मुताबिक, घटना 23 अगस्त की है जब आरोपी शिक्षक ने कक्षा के बाहर छात्रा को रोककर उसके साथ जबरन चलने का दबाव बनाया और छेड़छाड़ की। छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने धमकी दी— “अगर मेरे साथ OYO नहीं गई तो तुम्हें फेल कर दूंगा।” पीड़िता ने इस घटना की शिकायत शुक्रवार को तहरीर देकर की, जिसके बाद शनिवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

विवाद तब और गहराया जब पूछताछ के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी ने पीड़ित छात्रा की ही पिटाई कर दी। इसके बाद छात्रा ने एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी शिक्षक पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया।

इस बीच, कॉलेज प्रशासन ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है और घटना की जांच के लिए समिति गठित कर दी है। मामला सामने आने के बाद स्थानीय अभिभावकों और लोगों में रोष है। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की है।

Advertisement
×