मेरठ में छात्रा को टीचर ने दी धमकी, बोला- मेरे साथ Oyo नहीं चलेगी तो फेल कर दूंगा
Threat to student: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ क्षेत्र में सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ और धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक सहायक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान अनुराग के रूप में हुई है, जो क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात था।
पुलिस के मुताबिक, घटना 23 अगस्त की है जब आरोपी शिक्षक ने कक्षा के बाहर छात्रा को रोककर उसके साथ जबरन चलने का दबाव बनाया और छेड़छाड़ की। छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने धमकी दी— “अगर मेरे साथ OYO नहीं गई तो तुम्हें फेल कर दूंगा।” पीड़िता ने इस घटना की शिकायत शुक्रवार को तहरीर देकर की, जिसके बाद शनिवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
"सर ने स्कूल में मेरा हाथ पकड़कर खींचा_बोले मेरे साथ OYO चलो_इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी"
शिक्षक के नाम पर कलंक है अनुराग_गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार तार करने का प्रयास किया है..!
यूपी के मेरठ में सरकारी इंटर कॉलेज के शिक्षक अनुराग ने 7वीं की छात्रा के साथ… pic.twitter.com/7csYvSV1Tn
— Rahul Saini (@JtrahulSaini) August 31, 2025
विवाद तब और गहराया जब पूछताछ के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी ने पीड़ित छात्रा की ही पिटाई कर दी। इसके बाद छात्रा ने एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी शिक्षक पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया।
इस बीच, कॉलेज प्रशासन ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है और घटना की जांच के लिए समिति गठित कर दी है। मामला सामने आने के बाद स्थानीय अभिभावकों और लोगों में रोष है। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की है।