मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तरनतारन की एसएसपी रवजोत को निर्वाचन आयोग ने किया निलंबित

निर्वाचन आयोग ने 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले शनिवार काे तरनतारन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रवजोत कौर ग्रेवाल को निलंबित करने के निर्देश जारी किए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अमृतसर के...
Advertisement

निर्वाचन आयोग ने 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले शनिवार काे तरनतारन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रवजोत कौर ग्रेवाल को निलंबित करने के निर्देश जारी किए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर को तत्काल प्रभाव से तरनतारन के एसएसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ग्रेवाल के निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया है। पिछले महीने, विपक्षी शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास एसएसपी ग्रेवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। आरोप था कि तरनतारन उपचुनाव में प्रचार से रोकने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज करने को पुलिस का इस्तेमाल किया गया। शिअद ने एसएसपी के खिलाफ धरना भी दिया था।

Advertisement

Advertisement
Show comments